Monday, November 22, 2010

बल संवाद -बच्चों की पत्रिका ,

2 comments:

  1. बाल संवाद में बंचित वर्ग के बच्चे खुद लिखते हैं.अब एडिट भी स्वयं करेंगे इसकेलिए उन्होंने पहली बैठक खगरिया में की..प्रसिक्षण लिजा खुशबू ने दिया

    ReplyDelete
  2. 19 नवम्बर को खगरिया कार्यालय में '' बाल संवाद " संपादक मंडल के गठन हेतु बैठक हुई ,बैठक में गाँव से आये बच्चों ने संपादक मंडल का गठन किया. संपादक मंडल में खगरिया,मानशी,अलौली एवं बेलदौर प्रखंड से निम्न लिखित बच्चे निर्वाचित हुए हैं.
    १.मीणा कुमारी
    २. सजित कुमार
    ३.प्रीति
    ४.सन्तु
    ५.गुडिया
    ६.राखी.
    ७.आरती.
    ८.अर्चना
    ९.सोनी
    १०. सुमित
    ११.सुमित
    १२. पूनम.
    १३.रमन
    संपादक मंडल में कार्य बिभाजन किया गया. संपादक मंडल ने तय किया है कि कुछ अस्थायी स्तम्भ होंगे .जैसे-कविता, खेक-खेल में, लोकगीत, चित्र, पहेलियाँ, रंग भरो,ज्ञान कि बातें अदि .
    अलग -अलग विषय समय समय पर संपादक मंडल तय करेगा. खगरिया संपादक मंडल को बबली सहयोग करेगी.प्रकाशन का कार्य पटना में लिजा खुशबू देखेगी.
    संपादक मंडल प्रत्येक माह के अंत में बैठक करेगी, सभी सामग्री को पढ़ने के बाद उसे पटना भेजा जाएगा. सभी कर्यकर्ता सम्पादक के सन्देश को बालपंचायत के ७० शाखाओं तक पहुचाएंगे .
    संपादक मंडल को सम्पादन का प्रशिक्छ्न लिजा खुशबू एवं बबली ने दिया.

    ReplyDelete