Friday, April 16, 2010

BAL SAMWAD -CREATION OF CHILDREN PRESS KHAGARIA -BIHAR

3 comments:

  1. It is agood iniciative by children
    maghdesh kumar .Dhanbad ,Jharkhand

    ReplyDelete
  2. बाल संवाद में


    बच्चों ने दिल खोलकर आपनी बात रखी है !! साधुवाद !
    इसका दूसरा पहलू है की इन क्षेत्रों में संस्था पिछले ६ सालों से इन्ही मुद्दों पर काम कर रही है -
    उस महनत की झलक इन पत्रों में नहीं है !! इस पर चिंतन करना चाहिये !! केवल समस्या ही बताई गयी है यंहा !!
    संस्था के काम शुरू करने के बाद कुछ तो सुधार हुए होंगे !!

    ReplyDelete
  3. आप कि बात सही है बच्चों को जितना समघ में आया उन्हों ने लिखा है. पहली बार उन्होने लिखा है. एक दो छोर केर सभी महा दलित बच्चों के रिपोर्ट हें डाली बच्चे भोकेल हुएय हें.यह सुखद बात है . सरकार के प्रचार तथा काम में कितना अन्तेर है पता चलता है.समाज के कमजोर तबकों में कल्याणकारी योजनायें पहुंच नहीं रही है .हमारे प्रयास समुन्द्र मे बूंद के समान है . हेम भी प्रोजेक्ट के अनुसार चलते हैं .संसथाएं पधाधिकरी तक बात पहुचा सकते हें ,लर नही सकते.हेम जनता को तेयार केर सकते हें.हेमरी सरकारी वेवस्था घुन खाई हुई है .देखतें हैं बच्चे आगे क्या लिखते हैं.

    ReplyDelete